Khussi Poshida Raj|खुसूसी पोशीदा राज

खुसूसी पोशीदा राज

इस बात को खूब समझ लेना चाहिए कि अगर मर्द को औरत से पहले ही इंजाल हो गया यानी मनी निकल गई और औरत को इंजाल नहीं हुआ तो ऐसी हालत में हमल नही ठहर सकता लिहाजा बहुत से ऐसे वाकिआत सामने आये है और औरतें है कि मर्द को इंजाल हुआ और औरत को नही हुआ जिसकी वजह से औलाद से महरुमी रही लिहाजा औलाद की ख्वाहिश रखने वालों के लिए यह खुसूसी राज की बात है कि मर्द अपने इंजाल के साथ औरत के मनी निकलने का भी ख्याल रखे ।

औरत से अलग न हो और औरत की ख्वाहिश पूरी होने का इन्तिजार भी करे । सिफ अपनी ख्वाहिश पूरी करके औरत से अलग न हो वरना औरत को तकलीफ व रंज पहुंचता हैऔर उसके दिल को ठेस पहुंचती है और वह औरत अपने शौहर की दुश्मन बन जाती है । हुजूर सल्लल्लाहु अलैहीवस्सम ने फरमाया कि मर्द के मुबाबले औरत में ९९ हिस्से ज्यादा शहवत होती है मगर औरतों का मिजाज सर्द होता है जिसकी वजह से औरत अपनी ख्वाहिश को खूलकर जाहिर नही कर पाती और उसकी शहवत की दिल में दब कर रह जाती है , खुलकर नही कह पाती ।


Khussi Poshida Raj

It should be understood very well that if the man has already become engraved before the woman, that is, the money has gone out and the woman is not engraved, then in such a condition the attack cannot stop, so many such incidents have come to the fore and women are that the man should The marriage happened and the woman did not, due to which she was deprived of the child, so it is a matter of happiness for those who wish to have a child that the man should also take care of the money of the woman along with his marriage.

Do not separate from the woman and wait for the fulfillment of the woman's wish. Do not separate from the woman only by fulfilling your desire, otherwise the woman gets hurt and the pain and her heart gets hurt and that woman becomes the enemy of her husband. Huzoor sallallahu 'alaihiwasam said that 99 parts are more in a woman than a man, but the mood of women is cold, due to which the woman is not able to express her desire openly and her love remains buried in her heart, not openly. Could say

Post a Comment

0 Comments