खत्ना मर्द के लिए मुफीद व जरुरी है :-
सुपारी के उपर टोपी की तरह एक खाल होती है । जिसको मुसलमान खत्ना के नाम से कटवाते है । इस खाल को कांंट देने से बहुत से फायदे मर्द को होते है और बहुत सी तकलीफों और बीमारियों से हिफाजत होती है । मुसलमानों मे आला-तनासल से मुतअल्लिक सुपारी की बीमारीयां गैर मुसलमानोंं के मुकाबले बहुत कम होती है ।यहूदी और ईसाई भी अब खत्ना कराने पर मजबूर है । कुछ गैर मुस्लिम भी इस फायदे की वजह से बीमारी से बचने और हिफाजत के तौर पर घूंघट की खाल कटवाते है और इसी का नाम खत्ना है । इस खत्ना कराने से एक फायदा यहभी है कि बदबूदार पीप निकलकर खाल के नीचे इकठ््ठा नही होती जिसकी वजह से बदबू और जख्म का खतरा रहता है । आला-तनासल में नसों और पठ््ठो की बारीक रगों का जाल फैला होता है । जो आला-तनासल की ताकत बढाने में बहुत ज्यादा मदद देता है ।
0 Comments