आला-तनासल यानि लिंग की लंबाई :-
आदमी के आला-तनासल की लंबाई औसतन ६ मिली हुई उंगलियों के बराबर होती है और औरत की बच्चेदानी की गर्दन की लंबाई भी इतनी ही होती है । अगर किसी मर्द का आला-तनासल लंबाई में छोटा हो कि औरत की बच्चेदानी तक नहीं पहुंच पाता या छोटा होने की वजह से मिलाप करते वक्त परेशानी होती है तो इसके लिए कुछ वक्त तक लगाने की दवा की जरुरत है लेकिन जरुरत के वक्त बेहतर तरीका यह है कि मुबाशरत के वक्त औरत के सीरीन (नितम्ब) के नीचे तकीये की तरह कोई उंची चीज रखी जाये फिर मुबाशरत करते वक्त यह परेशानी सामने नही आएगी ।
0 Comments