खुसयों / फोतों (अंडकोष) का ताअर्रुफ :-
फोते आला-तनासल के नीचे होते है और डेढ इंच लंबे सवा इंच मोटे और आधा छटांक वजन, अंडे की शक्ल की दो गुठलियांं होती है । जिनमें मनी पैदा होता है। इन फोतों के अंदर बारीक-बारीक नसें इकठ््ठा होती है बाल के बराबर-बराबर नालियां है जिनकी लंबाई तीन बालिश्त होती है । अगर इन नसों को अलग-अलग करके आपस में एक दूसरे से जोडे तो सब मिलकर लंबाई में लगभग दो मीन तक पहुंच जायेंगी ; और जिस्म के मनी बनाने वाले हिस्सों से मनी बनकर उनके जरियें यहॉं इकठठा होती है ।
0 Comments