यह अजीब इबरत का वाकिआ है :-
एक आदमी के यहां बच्चा पैदा हुआ बच्चे का मुंह सांप की शक्ल का था और नीचे टांगो की तरफ का बदन इंसानी शक्ल का था । मां अपने इस बच्चे को दूध पिलाने से डर रही थी । एक बुजुर्ग हकीम को बताया गया तो बुजुर्ग हकीम साहब ने फरमाया कि ऐसा मालूम होता है कि जिस मुबाशिरत के जरिये इस बच्चे का हमल ठहरा है उस वक्त शौहर या बीवी में से किसी एक के दिमाग (ख्यालात) में सांप का तसव्वुर था । बच्चे के मॉं-बाप में से एक ने कहा कि हकीम साहब ने सही बताया । उस वक्त सांप का ख्याल आ गया था।
0 Comments