जौहर-ए-इंसानी की कद्र का बयान :-
जैसा कि हम पिछे बयान कर चुके है कि यह जौहर मनी है । उसका रंग सफेद होता है मनी (वीर्य) गाढी मिस्ल किवाम के होती है और निकलते वक्त कूदकर निकलती है स्त्री की शर्मगाह में पहुंच कर हमल के टिकने व ठहरने का जरिया बनती है । यूंं समझो की इंसान के पैदा होने का तुख्म (बीज) होती है औश्र यह मनी निकलते वक्त जवान मर्द के आला-तनासल से ३ माशे से लेकर ६ माशे तक निकलती है ।
इस मनी मे सबसे जरुरी चीज मनी के जरासूम (शुक्राणुवों ) का होना है । अगर यह जरासूम न हो तो हमल (गर्भ) नही ठहर सकता और मनी में ये कीडे हजारोंं की तादाद में होते है । अगरचे हमल ठहरने के लिए मनी का एक जरसूम (शुव्रâाणु) भी काफी है । मनी के जरासूमों का सिर किसी कद्र गोल और चपटा दिखाई दे सकते है और यह मनी के कीडे इस कद्र छोटे होते है कि दुरबीन के जरिये ही दिखाई दे सकते है और यह मनी बनती है खून से । जिस कद्र आदमी के जिस्म में खून ज्यादा होगा उतनी ही मनी भी ज्यादा बनेगी । जवानी में मनी ज्यादा बनती है । इंसान के जिस्म मे मनी बनाने वाले कई हिस्से है जैसे जिगर, गुर्दा, दिल, दिमाग वगैरह, जिस्म के इन हिस्सों का सही होना और मजबूत होना निहायत जरुरी है ताकी आदमी जो खाना खाए उससे ज्यादा से ज्यादा खून बन सके ।
English Me Padhe
Statement of Jauhar-e-Insan's appreciation :-
As we have mentioned earlier that this is Jauhar Money. Its color is white, the money (semen) is of thick misl kiwam and while leaving, it jumps out, reaching the shame of the woman and becomes a means of survival and stay. In this way, understand that there is a seed (seed) for the birth of a human being and while this money comes out from the upper-tansal of a young man from 3 months to 6 months.
The most important thing in this money is the presence of germs (sperm) of money. If it is not a geranium, then gestation (womb) cannot stop and these insects are in the number of thousands in money. Even if one jar of money (sperm) is enough to stay alive. The heads of the geraniums of money may appear round and flattened, and these worms of money are so small that they can be seen only through a telescope and this money is made from blood. The more a person has more blood in his body, the more money will be made. Money is made more in youth. There are many money making parts in the human body like liver, kidney, heart, brain etc. It is very important for these parts of the body to be correct and strong so that the food that a person eats can make more and more blood.
0 Comments