ज्यादा मुबाशिरत करने के नुकसानात :
बहुत से आदमी जवानी में दीवाने बनकर इसकी हद को पार कर जाते है और आगे आने वाली जिंदगी में मुबाशिरत के लुत्फ से महरुम हो जाते है । इसलिए अपना ऐसा तरीका अपनाये ताकि आगे आने वाली उम्र्र में भी यह सिलसिला कायम रहे । आगे की उम्र में फर्क तो जरुर पडता है लेकिन इतना तो फर्क नहीं आना चाहिए कि जवानी हीरो और आगे चलकर जीरो यानी ज्यादा उम्र से पहले ही नामर्द बन गये । मुबाशिरत के ज्यादती से अपने आपको मौत का निवाला बना लेते है ।
फिर ऐसे लोग के दिल व दिमाग कमजोर हो जाते है जिस्म का रंग पीला पडने लगता है । दिल, दिमाग, मैदा , जिगर आंते, गुर्दे सब कमजोर हो जाते है । कभी जिगर पर वर्म, पेट में पानी की बीमारी, फालिज, राशा वगैरह हलाक करने वाली बीमारीयांं खासकर भूलचूक की बीमारी पैदा हो जाती है । आखिरकार जिस्म में सुस्ती और कमजोरी बढ जाने की वजह से आदमी मायूस होकर मौत के कडवे प्याले को खूद अपने हाथों से पीने पर मजबूर हो जाता है और कभी कभी ऐसे आदमी की जिंदगी मौत से बदतर हो जाती है अपनी बीवी बच्चों से नफरत करने लगता है । बल्कि ऐसी हाल में बीवी और बच्चे उससे खुद ही नफरत करने लगते है ।
0 Comments