औरतों के लिए किमती राज

औरतों के लिए किमती राज :-

इस बात को यकीनी जाने कि हराम औरत कितनी ही बदसूरत काली क्यों न हो और अपनी हलाल बीवी कितनी ही खूबसूरत क्यो न हो, फिर भी कुछ लोगों का दिल हराम औरतों पर जल्दी आता है । हां अगर मेरी दीनी बहनें काली-कलूटी हों मगर नमाजी, मुत्तकी, परहेजगार, पर्दानशीन व हया वाली हों तो उस औरत की चेहरे पर उसकी नमाजों और तक्वा, तहारत व इबारतों का नूर चमकने व छलकने लगता है। और उस पर शौहर की कशिश व खिंचाव पैदा होता है । इस बात को खूब तजुरबा है और सौ फिसद बिलकुल सच और हकीकत है कि अल्लाह तआला इबादतों का नूर चेहरे पर डाल देता है ।

Post a Comment

0 Comments