यह बात औरतों को खूब समझनी चाहिए

यह बात औरतों को खूब समझनी चाहिए :

हुजूर सल्लल्लाहु अलैहीवस्सलम ने इरशाद फरमाया कि जब रास्तें मेंं अजनबी औरत पर तेरी नजर पड जाये और अच्छी लगे तो तू अपनी नजर को हटा ले और अपने घर की औरत (बीवी) से अपनी ख्वाहिश पुरी कर ले इसलिए कि इस औरत के पास भी वही चीज है जो तेरी बीवी के पास है । यह नबी करीम सल्लल्लाहु अलैहीवस्सलम का फरमान है । अब मै कहता हूं कि बाजारों में फिरने वाली औरतों के पास बनाव सिंगार जैब व जीनत बहुत ज्यादा है । अब अगर हुजूर सल्लल्लाहु अलैहीवस्सलम के फरमान के मुताबिक मर्द अपने घर गया और अपनी बीवी पर नजर डाली तो देखा तो अपनी बीवी चुडैल, चमारन, मैली कुचैली बनी हुई है । अब अगर मर्द का दिल बाजारों में फिरने वाली औरतों पर नहीं जाएगा तो और क्या होगा ? अगर उस मर्द ने अपनी ख्वाहिश हराम औरतों से पूरी की तो उसमें असल किस की गलती है । जिस्म के इस गुनाह का जरिया घर की हलाल औरत ही बनी है ।

यह औरतों के लिए हिदायत है :

मैं अपनी दीनी व इस्लामी तमाम बहनों से अर्ज करुंगा कि तुम अपने शौहरों की इज्जत की हिफाजत करो और गैरोंं के पास जाकर अपने शौहरों को मुंह काला करने से रोको, वरना शौहर के गुनाह के साथ-साथ तुम भी गुनाहगार होओगी और जब तुम्हारे शौहर को हराम औरतों का चस्का पड जायेगा फिर तुम्हे जिंदगी भर रोना पडेगा । क्योंकि यह बात सच है कि हराम में लज्जत ज्यादा होती है । हलाल में लज्जत कम होती है ।

Post a Comment

0 Comments