किस औरत से निकाह करना चाहिए :-
अल्लाह के रसूल सल्लल्लाहु अलैहीवस्सलम ने इरशाद फरमाया कि ऐसी औरत से निकाह करो जिससे बच्चे ज्यादा पैदा हो शादी से पहले तो इसका इल्म नहीं हो सकता कि इस औरत से बच्चे ज्यादा पैदा हो सकते है या नही ? तो ऐसी औरत के लिए बस यह देखा जाये कि निकाह में आने वाली लडकी की बहनों की औलाद या उसकी बहने कितनी है या उसके भाईयो की औलाद कितनी है अगर उनकी औलाद ज्यादा है तो उम्मीद करो कि इस लडकी से भी औलाद ज्यादा हो सकती है । जिस लडकी से शादी करनी है वह बांझ न हो । बांझ औरत वह कहलाती है जिसमें बच्चे पैदा करने की सलाहियत न हो हुजूर सल्लल्लाहु अलैहीवस्सलम ने फरमाया कि घर के कोने में बोरिया (चटाई) यह ज्यादा बेहतर है उस औरत से जो बांझ हो ।
0 Comments