शादी से पहले की खुसूसी हिदायतें

 शादी से पहले की खुसूसी हिदायतें :

जब लडका या लडकी बालिग यानी शादी के लायक हो जायें तो वालिदैन को चाहिए कि वह उनसे पहले इजाजत और मश्वरा जरुर कर लें ताकि पहले ही पता चल जाये कि उनकी रजा व रगबत है या नही ? शादी से पहले यह भी देखना और जानना जरुरी है कि वह लडकी खाना पकाना, सिलाई कढाई, घर की जिम्मेदारियों को निभा सकती है या नही । इसलिए कि औरतों के जिम्मे घर के तमाम उमूर होते है।  पैदा होने वाली औलाद का सबसे पहला मदरसा औरत की गोद है ।


Post a Comment

0 Comments