यह बात हर औरत गौर करे :
मिसाल के तौर पर हमारे घरके कपडे धोबी धोता है, माना पूरे घर के दस कपडे हफते में जमा हो गए और इन कपडों की धुलाई कम से कम बीस रुपये होती है। जब अगर हमारे घर की औरतें उन कपडों को अगर खुद धो लिया करें और उन कपडों की धुलाई के रुपये खुद शौहर स ेले लिया करें और उन पैसों से दूध या ताकत देने वाले सूखे मेवे या फल इस्तेमाल करें । इसी तरह सिल पत्थर से मसाला पीसना भी वर्जिश है , घर मे झाडू देना भी वर्जिश है , वगैरह-वगैरह । इसलिए मैं अपनी तमाम बहनों से अर्ज करुंंगा कि अपने घर के काम-काज खुद किया करें । ताकि सेहत व तन्दुरुस्ती भी बाकी रहे ।
0 Comments