हर औरत के लिए वर्जिश जरुरी है :-
वर्जिश (व्यायाम) सेहत बाकी व महफूज रखने का बहुत फायदेमंद तरीका है । वर्जिश करने से बीमारी जल्द हमला नही कर पाती, बल्कि कभी कभी वर्जिश करने से बीमारी खत्म हो जाती है । वर्जिश करने वाले मर्द व औरत की मिसाल ऐसी है जैसे कि कोई दुश्मनों के दर्मियान रह कर महफूज किले में महफूज हो जाये । इसके बावजूद हिंदुस्तानी घरानों में खास कर मुस्लिम घरानों मे ऐसी औरतें है जो वर्जिश को ऐब और बुरा जानती है लिहाजा मेरा मशवरा है कि हर औरत घरेलू काम जरुर करे।
हर औरत के लिए ऐसी वर्जिश जरुरी है :
कि वह कम से कम इतना जरुर करे कि अपने कपडों के साथ-साथ अपने शौहर के कपडें , सास-ससुर , अगर वे कमजोर हो तो उनकी दिलजोई व हमदर्दी के तौर उनके कपडे और अपनी औलाद के कपडे धो लिया करे और यह समझ कर धो लिया करे कि यह कपडे धोना बहुत अच्छी और फायदेमंद वर्जिश है । शरीर मजबुत होता है । घर का काम काज भी संभालता है , सास ससुर शौहर की नजरों में भली और प्यारी भी हो जायेगी दोनों काम सही हो जायेंगे , वर्जिश का फायदा भी हासिल होता है ।
0 Comments