इन औरतों से निकाह नहीं करना चाहिए :
दानिशवरों ने कहा है कि इन औरतों से निकाह नहीं करना चाहिए
(१) जो औरत हर वक्त कराहती हो और आह-आह करती हो और हर वक् अपना सिर पट््टी से बांधे रहे यानी हर वक्त बीमार रहती हो तो उसके निकाह में बरकत नहीं रहती
(२) वह औरत जो एहसान जताने वाली हो
(३) वह औरत जो अपने पहले शौहर पर आशिक हो ऐसी औरत से भी बचना चाहिए
(४) वह औरत जो हमेशा बनाव सिंगार की दीवानी बनी रहती हो
(५) वह औरत जो मुंह फट बकवास करने वाली हो
(६) जवान मर्द को बूढी औरत से मुबाशिरत करने से कमजोरी व सुस्ती पैदा होती है । दानिशवरों ने कहा है कि जवान बीवी से मुबाशिरत करने से ताकत कायम रहती है और जब वह बूढी हो जाती है तो नुकसानदेह साबित होती है ।
0 Comments