किस औरत से शादी करनी चाहिए :
शादी में ऐसी औरत का इंतिखाब करना चाहिए जो दीन व मजहब में नेकी और अमल में शौहर से उâंची हो यानी दीनदारी में उâंची हो चाहे दौलत में कम हो या गरीब हो और बेहतर है कि लडकी गोल चेहरे की हो जो ज्यादा अच्छा है , लेकिन जरुरी नही है । गोल चेहरे लंबे चेहरे सब एक खुदा के पैदा किए हुए है । गोल चेहरे का पोशीदा राज मै लिखने से मजबूर हुं । लडकी दूर खानदान की हो तो ज्यादा बेहतर है इसलिए कि बुजुर्गो ने बताया है कि करीब खानदान यानी चचा, ताउâ, खालु, फुफा, मामू, वगैरह-वगैरह इनकी आपस की रिश्तेदारियों में मुहब्बत और कशिश कम होती है । और औलाद अक्ल में और सेहत में कमजोर होती है और जहांं तक हो सके रिश्तेदारी दूर खानदान दूर मुकाम की हो । ऐसी रिश्तेदारी में मुहब्बत और कशिश ज्यादा होती है । नाइत्त्तफाकी कम पैदा होती है । औलाद ज्यादा होशियार समझबूझ रखने वाली अक्लमंद पैदा होती है । दूसरी वजह यह है की दूर खानदान में करने से खानदान भी बढता है । लडकी थोडी बहूत दुनियावी तालीम और दीनी तालीम भी पढी लिखी होनी चाहिए । बिलकुल अनपढ न हो । लडकी का मोटा पतला होना यह बात शौहर की पसंद पर है कि किसी को मोटी औरत पसंद होती है और किसी को पतली बल्कि ज्यादातर लोगों को पतली औरत पसंद होती है । आमतौर पर हिंदुस्तान के लोग पतली औरत को पसंद करते है और अरब के लोग मोटी औरत को पसंद करते है।
0 Comments