आला-तनासुल को गाढा करने वाली दवाएं :
जिन मर्दो की मनी पतली हो जाती है तो उन को इंजाल भी जल्दी हो जाता है। इस शिकायत के लिए पचासों नुस्खे मौजुद है । सिफ एक नुस्खा पेशे खिदमत है –
मूसली स्याह व सफेद, बीजबंद, ताल मखाना, मसंदर सोख, मौलसरी की छाल, सिम्भल का गोंद , मुख्में अटंगन भूफली, तज, मैदा लकडी, मोचरस तीन-तीन तोले बबूूल की फली, गोखरु पंद्रह-पंद्रह तोला कूट छान कर बराबर की शकर मिलाकर हर रोज एक-एक तोला दूध के साथ खा लिया करें ।
खुसूसी नोट व हिदायात :-
ऐसे मरीज को खट््टी चीजें हमेशा नुकसान पहुंंचाती है । जैसे इमली, नींबू , सिरका, अचार, खट््टा आम, कच्चा खट््टा टमाटर, हर किस्म का खट््टा फल वगैरह। यहांं तक कि खटाई के पेड के नीचे बैठना भी नुसान देता है । खटाई मर्द को नामर्द बनाती है ।
0 Comments