हिक्मत का मुफीद वाकिआ |पतली – दुबली औरत को मोटा करने के लिए

हिक्मत का मुफीद वाकिआ :

उम्मुल मोमिनीन हजरत आयशा रजि. फरमाती है कि मै शादी से पहले बहुत दुबली थी मेरी अम्मी रुमान ने मुझे मोटा करने की बहूत कोशिश की और दवाइयांं की मगर किसी दवा से फायदा नहीं हुआ चूंकि अरब के लोग मोटी औरतों को ज्यादा पसंद करते है फिर मेरी अम्मी जान ने यह खिलाया ।

पतली – दुबली औरत को मोटा करने के लिए :-

हजरत आयशा रजि. फरमाती है कि आखिरकार मेरी अम्मी जान ने मुझे खजूर, खीरे के साथ मिलाकर खिलाई तो उससे मै मोटी भी हो गयी और अच्छा रंग रुप यानी रंग भी निखर आया । लडकी रंग व रुप में और हुस्न व जमाल में भी अच्छी हो ।

Post a Comment

0 Comments