हर औरत के लिए जरुरी हिदायात :-

हर औरत के लिए जरुरी हिदायात :-

हर औरत खासकर जो शादीशुदा हो अपने हुस्ना जमाल को बाकी रखे मैली कुचैली न रहे । जिस्म की सफाई करती रहे कि कभी भी जिस्म में पसीने की बदबू न हो । बालों की सफाई हो अपने सिर के बालों में रोजाना तेल लगाकर बालों को सुधारती रहे जिससे बाल न झडे और बढे क्योंकि बालों का लंबा होना और ज्यादा घना होना औरत के हुस्न को बढाता है । ऐसी औरत अल्लाह की और फरिश्तों की नजर में भी काबिले तारीफ है । फरिश्तों की एक जमात अल्लाह के सामने औरत के बालों की तारीफ करती है अपनी तसबीह के अंदर और मर्दो की दाढियों की तारीफ करती है । बहरहाल जिस्म की सफाई हो थोडा बहुत बनाव सिंगार औरत को जरुर रखना चाहिए घर से बाहर निकलने के लिए नहीं और गैरों को दिखाने के लिए नहीं । सिर्फ अपने शौहर की निगाह गैर औरतों पर पडने से बचाने के लिए ताकि शौहर का दिल दूसरी औरतों पर न जाये । मर्द का दिल अकसर दूसरी औरतों पर जब ही जाता है जब उसकी औरत भंगन (गंदी) बनी रहती है ।

Post a Comment

0 Comments